...

6 views

सरकारी नौकरी में अवकाश के आवेदन पर
सरकारी नौकरी में अवकाश के आवेदन पर,

वो बहुत बड़े अफ़सर है, नसीहत देते रहते हैं,
मैं एक सिपाही, जो खड़ा रात्रि पहरे पे,
सोचता हूँ नववर्ष के प्रथम माह में शादी समारोह होगा,
कैसे न कैसे मुझको घर पर तो जाना होगा,

यही सोच विचार करके दिया आवेदन छुट्टी का,
बड़े अफ़सर बहुत गुस्साए देख आवेदन मेरी छुट्टी का,
साल की शुरुआत में कम दिन छुट्टी नहीं देंगे,
जाना है तो जाओ, लेकिन दिन और बढ़ाओ छुट्टी का,

वो बहुत बड़े...