अपना मिलन
अपने मिलन का रुआव अच्छा था
दिलों में मोहोब्बत का ख्याब अच्छा था
नजरों ने बड़े अदब से आहे भरी अपने
मिलन कि अधरो पर उमड़ा सेलाव सच्चा था
अपने सीने से जब लगाया मेने तुम्हें
दिल को छू रूह में तुम उतर गए
नजरे मिली तेरी नजरो से कशिश में
फिर नैनो से तड़फ के अशरू बरस गए
आंखे तो तेरे दीदार में खो गई बस
रूह को तेरी तलब का एतवार रहा
लगा जिस्म एक ही हो गया अपना
रूह को तेरी झलक का सत्कार रहा
चूम लिया मेने तुम्हें माथे से बाहों में भरकर
अधरो से बड़ा लगाव रहा
छू लिया तेरी हर अदा ने मुझे भीतर तलक से
रूह तेरी से ऐसा लगाव रहा
ऐसे लगा जैसे मनोज अब मनोज से पुष्प हो गया
पुष्प भी मिलन से लगा ऐसे जैसे मनोज हो गया
अपनी मोहोब्बत का ये दौर लगता है हर रोज़ हो गया
© Manoj Vinod-SuthaR
दिलों में मोहोब्बत का ख्याब अच्छा था
नजरों ने बड़े अदब से आहे भरी अपने
मिलन कि अधरो पर उमड़ा सेलाव सच्चा था
अपने सीने से जब लगाया मेने तुम्हें
दिल को छू रूह में तुम उतर गए
नजरे मिली तेरी नजरो से कशिश में
फिर नैनो से तड़फ के अशरू बरस गए
आंखे तो तेरे दीदार में खो गई बस
रूह को तेरी तलब का एतवार रहा
लगा जिस्म एक ही हो गया अपना
रूह को तेरी झलक का सत्कार रहा
चूम लिया मेने तुम्हें माथे से बाहों में भरकर
अधरो से बड़ा लगाव रहा
छू लिया तेरी हर अदा ने मुझे भीतर तलक से
रूह तेरी से ऐसा लगाव रहा
ऐसे लगा जैसे मनोज अब मनोज से पुष्प हो गया
पुष्प भी मिलन से लगा ऐसे जैसे मनोज हो गया
अपनी मोहोब्बत का ये दौर लगता है हर रोज़ हो गया
© Manoj Vinod-SuthaR