...

8 views

नौकरी थका रही हैं।
नौकरी थका रही है,
उम्र भी घटा रही है,
अमीरी मुमकिन नहीं है,
ये तनख्वाह बता रही है...!!!

हर दिन नया संघर्ष है,
हर कदम पर एक कश्ती,
कभी ख्वाबों में उड़ते हैं,
फिर लौट आते हैं जोश की गहरी तिस्ती।

पैसों की दौड़ में फंसा,
मन भीतर ही...