...

29 views

स्त्रियां मूर्ख है ? 🙄
जब हम सफर कर रहे थे ट्रेन में
तब एक ज्ञानी पुरुष ज्ञान बांट रहा था
और बात उसकी यहां खत्म हुई की स्त्रियां मूर्ख है ,,,,
पर क्या सच में स्त्रियां मूर्ख है,,,

जिस स्त्री के कोख से तुमने जन्म लिया
आज तुमने उसे ही मूर्ख कह दिया

बचपन में कोई मां से दूर करे तो गंगा बहा लिया
आज तुमने उसे खुद से दूर कर दिया

उसके हाथो के खाने से भूख मिटती थी तुम्हारी
आज उसी के हाथों के खाने का अपमान किया

जिसने तुम्हारे हर इशारे को समझ गई
आज तुम नहीं समझोगी कह...