...

3 views

प्रकृति
ईश्वर से मिला प्रकृति को एक वरदान है "
इंसानो के लिए प्रकृति ही ईश्वर के सम्मान है,,,॥

प्रकृति ही जीवन है, प्रकृति ही विनाश है "
प्रकृति ही तो जीवन की आस है और वही हमारी सांस है,,,॥

उसके बाद भी प्रकृति पर हम करते अत्याचार है "
और यही उसके नियमो के खिलाफ है,,,,,॥

फिर भी प्रकृति ना जाने क्या-क्या सहती है "
इंसान के हर एक जुर्म पर वह हमेशा चुप रहती है,,,,॥

जाति,धर्म से नही होता है,एकता का कुछ लेना-देना "
यह प्रकृति बहुत बड़ी सीख हमे देती है,,,,॥

तभी तो एक ही घने जंगल में हर तरह के "
जानवरो की पूरी की पूरी फौज रहती हैं,,,,, ॥

बड़े-बड़े पेड़ों के ऊपर पक्षी भी तो चचाहाते है "
जानवर ही नही पक्षी भी प्रकृति की गोद में स्थान पाते हैं,,॥

जिस जंगल को हम डरावना जंगल बुलाते है "
उस जंगल को सभी पशु-पक्षी अपना घर...