...

36 views

बारिश..,
यह गर्मियों के मौसम की पहली बारिश..
पहली-पहली मुहब्बत सी है,

तुम भी यूँ ही आयी थी मेरे जीवन में
जैसे सूखे से मरुस्थल में पानी की बूंदे,

याद है तुम्हें..
वो.. वो चलना तुम्हारे पीछे-पीछे भीगे- भीगे,

अज़ीब सा जनून था वो भी ना..!

आज यूँ ही बैठे बैठे खिड़की से इन बारिश...