...

9 views

जैसा करोगे वैसा भरोगे
ख़ुदा से लोग कम ही डर रहे हैं
बड़े लोगों की इज़्ज़त कर रहे हैं
ज़माना आ गया देखो ये कैसा
है वो अच्छा, हो जिसके पास पैसा
ग़रीबों के तो अपने भी पराए
अमीरों से सभी रिश्ता बनाएं
यहाँ झूठों पे ना इल्ज़ाम होगा
जो सच्चा है वही बदनाम होगा
पड़ोसी मेरा मुश्किल में घिरा है
तो मेरे बाप का क्या जा रहा है
पड़ोसी को नज़र अंदाज़ रखो
पड़ोसी तुम भी हो ये याद रखो
पलट कर वक़्त तुम पर आएगा फिर
खुदा तुमको भी ये दिखलाएगा फिर
मदद की मांग फिर तुम भी करोगे
करोगे जैसा वैसा ही भरोगे
© ✍︎ 𝐀𝐪𝐢𝐛