...

13 views

संघर्ष के पल लंबे भले
संघर्ष के पल लंबे भले
हम तो हैं इसी पथ के राही
मजे हमारे "कोशिश करना" ही
कोशिश ही अपनी हमराही
रोने की हमें फुर्सत कहां
क्यों हारूं तुमसे हे कठिनाई!

मौसम भले बेरंग हो जाए, हम तो फिर से रंग उड़ेलेंगे
रस्ते भले बंद हो जाए, हम तो फिर से नए रस्ते खोजेंगे
जमाना चाहे ताने सुनाएं, हम हंस-हंसकर सब झेलेंगे
संघर्ष ही हमजोली अपनी, संघर्ष के हम सिपाही
मजे हमारे "कोशिश करना" ही, कोशिश ही अपनी हमराही

बिना लक्ष्य मन भौंरा बने, खोजे कुछ भी चारा
बिना लक्ष्य संघर्ष दर्द बने, रोए मनुष्य बेचारा
जीवन के रस्ते कई, हर रस्ते पर है अलग बाधा
रस्ता चुनना ऐसा हमको, बन जाए संघर्ष गौरव गाथा
संघर्ष ही हमजोली अपनी, संघर्ष के हम सिपाही
मजे हमारे "कोशिश करना" ही, कोशिश ही अपनी हमराही

संघर्ष के पल लंबे भले.....
*******


जीवन के दिन छोटे सही, हम भी बड़े दिलवाले, कल की हमें फुर्सत कहां, सोचे तो हम मतवाले.... यह गाना सुनने के बाद कुछ पंक्तियां लिखने का मन किया, पर संघर्ष के ऊपर लिखना चाहता था, कोशिश किया तो शुरु की चंद पंक्तियां कुछ बनी बनी सी दिखी....फिर जैसा जी चाहा लिख दिया....

पढ़ने के लिए आप सब का तहे दिल से धन्यवाद!

****"
#संघर्ष

© Ashutosh Kumar Upadhyay