...

2 views

शायद सच में दोस्ती का हक हमारा नहीं।
नम होती हैं आंखे दिल भी नम हो जाता है ,
क्या करे,गम सहा नहीं जाता और और बिना नम हुए आंखे मुझसे रहा भी नहीं जाता।

उदासी चेहरे को घेर लेती पर दिल खुद से हिम्मत करता है , ये मुस्कुराने की हर बार
सलाह दे जाता है।

चेहरे की चमक मानों उड़ सी जाती है।
कुछ लोग मेरी इस हालात हो देखकर
मुस्कुराना चाहते हैं।

दिल कहता है की मुस्कुराने दे
अगर वो अपने है , और गैर है
तो उनके मुस्कुराने से हमारा
क्या जाता है ।

दिल की किताब के पन्नों को
खोलना नहीं चाहती, शायद
सच में दोस्ती का हक हमारा
नहीं।

कुछ खास दोस्त होते है जिस पर
खूब विश्वास किया हो,और
हमारे करुण ममत्व को
वो भी जब भूल जाता है।
जब उनके जीवन में
कोई खूबसूरत चेहरा आता है।

वो भूल जाते हैं की किसी का
हक किस और के हक में लिखा
नहीं जाता है ।

पर फिर मेरा दिल कहता है ,
दोस्त है न वो खुश है तो
थोड़ा दर्द होने पर तेरा
भला क्या जाता हैं।

तुम भूल गए उस दिन को
जब तुमको वो खूबसूरत
चेहरा इतना भी नहीं
सुनना चाहता था,तब मैं थी
जिसने खुशी खुशी
तुम्हारी हौसला अफजाई की।

हां दोस्त वो अहसान नहीं
बस दोस्ती थी मेरी।

वैसे तुम याद रखो इतना
भी हम नहीं चाहते।
तुम प्यार के लिये एक दोस्त
को भूल जाना चाहते हों।
और मैं चाहती हूं ।

की तुम खुश रहो और
मेरा कोई निशान तक तुम्हारे
जहन में न रहें।

वो क्या हैं ना , दोस्त भी दिल का
हिस्सा होता हैं। अगर अलग भी हो जाए
तो दिल बस उसका भला चाहता हैं।

आखिर ने आज के लिए इतना ही
तुम भूल गए ना? प्लीज़ भूल जाना
तुम्हारा प्यार बेहतर है , दोस्त
भी क्या जीवन में कोई हक पाता है।

हां नहीं हक मेरा तुम्हारी जिंदगी पर
वो प्यार का हैं तुम्हारे,पर एक बार कह
देते । ये तुमसे ज्यादा मायने रखती है।
तो दिल अच्छे से तो टूट जाता।

हां यहां प्यार ही सबसे अमर हैं।
दोस्ती भी क्या कुछ होती हैं।

दोस्त एक दिन दोस्त से टूट कर
खुद टूट जाती हैं ।


happy friendship day dear 😥friend
I know wo आज नहीं हैं, पर हक छीन गया मेरा।

i Miss you and I also hate you ,
I will naver come to see you.
but god bless you .


Just because I am your friend only not
your love.

your friend 😔💔 I Miss you when I
feel something broken in me and hurt a little.



note - ये सच में मेरे best friend के लिए
हैं। पर दोस्ती को कोई पनाह देता।
जहां प्यार मिला कही से दोस्ती , खत्म नहीं
मर जाती है।



© Aarti kumari singh