सफ़र - ए - मंज़िल
उठाकर टूटी उम्मीदों का कलम
किस्मत के पन्नों में हर एक ख़्वाब लिखा
फतेह कर मंजिल आसमानों से
सफ़र का ज़ख़्म बेहिसाब लिखा
कुरेद कुरेद कर हर एक ज़ख्मों को
हर एक ज़ख्मों का इलाज लिखा
समेटकर लहू का कतरा कतरा
लहू से मैंने जश्न-ए-चिराग़ लिखा
जगाकर रूह में हौसलों का पर
प्यार से मुश्किलों को आदाब लिखा
लगाकर फतेह का मरहम ज़ख्मों में
फ़िर जीत का जश्न लाजवाब लिखा
#inspirational #WritcoQuote #writco #mythoughts #Feelings #lifestyle #Heart #jindagi
किस्मत के पन्नों में हर एक ख़्वाब लिखा
फतेह कर मंजिल आसमानों से
सफ़र का ज़ख़्म बेहिसाब लिखा
कुरेद कुरेद कर हर एक ज़ख्मों को
हर एक ज़ख्मों का इलाज लिखा
समेटकर लहू का कतरा कतरा
लहू से मैंने जश्न-ए-चिराग़ लिखा
जगाकर रूह में हौसलों का पर
प्यार से मुश्किलों को आदाब लिखा
लगाकर फतेह का मरहम ज़ख्मों में
फ़िर जीत का जश्न लाजवाब लिखा
#inspirational #WritcoQuote #writco #mythoughts #Feelings #lifestyle #Heart #jindagi