...

16 views

काफ़िला
आओ आज सुनाऊंगा तुमको उस वीर की कहानी,
आजादी का काफ़िला आगे बढ़ाती हुई वो जवानी,
अल्हड़ सा लड़का था पर देखो वो जिगर फौलादी,
सोचो कितनी रही होगी उस वीर के खून में रवानी।

हमेशा जो आजादी का काफ़िला लेकर आगे चला,
देश का वो हीरा था किसी शेरनी के कोख में पला,
उसे पढ़ना,समझना और जानना अच्छा लगता है,
वह व्यक्तित्व नवयुवकों का आदर्श क्यों न हो भला।

भगत सिंह नाम से...