...

20 views

तुम
तुम्हारे होने से ही सब है ना, मेरी खुशी तुजसे और मेरे गम में भी तेरा साथ है।
मेरे आंसूओं को एक मुस्कान में बदलना ये तो तुम्हारे दाएँ हाथ की बात है। तेरे साथ होने से ही तो मुजमें वो बचपना छलक उठता है, तेरी मीठी बातों से ये मन बहक उठता है। बस ऐसे ही साथ रहना क्योंकि मुझे खुद से ज्यादा अब तुम्हारी ज़रूरत है।
© dilkiawaz