...

20 views

उसकी गोदी में सिर रख कर 🙃❣️😁

मन तो मेरा भी होता
कि प्रेम की नैया में गोते खाऊँ 😁😁
कभी खो जाऊँ
किसी की जुल्फों के साये में 😂
कभी किसी के गालों पर
ठंडे ठंडे हाथ लगा कर भाग जाऊँ 🤭🥰

कभी किसी गार्डन में
जा कर 👀,दूर जहाँ कोई नहीं देख पाता 👁
ऐसी जगह जा कर उसकी गोदी में
सिर रख कर सो जाऊँ 😃😂❣️

फिर वो घुमाती रहे उंगलियां
बालों में मेरे 🤪
और जब तक कोई जानकार
जान कर के 😂
ये जानकारी लेने नहीं पहुँच जाये 🤦
कि "फलाने की छोरी
फलाने के छोरे के साथ बैठी है "👩‍❤️‍👨😂

और हमे उठकर निकलना...