...

11 views

mai hi Kashi hu
Shiv का आशीर्वाद हूं
संतो की नगरी हूं
अघोरियों का ज्ञान हूं
हां हां मैं काशी हूं!

गलियों में भटकी हूं
गंगा से होकर गुजरती हूं
घाटो पे प्यास बुझाने आती हूं
 हां हां मैं काशी हूं!

साहित्य की पहचान हूं
पंडित शंकर के सितार की धुन हूं
संगीत घरानों की जान हूं
हां हां मैं काशी हूं!


तुलसी घाट बन राम चरित्र सुनती हूं
दसास्वामेघ घाट की संध्या आरती का आनंद हूं
मणिकर्णिका घाट पे जीवन का सत्य हूं
हां हां मैं काशी हूं!


मैं ही बुध की ज्ञान अस्थली हूं
मैं ही पारसनाथ की जन्म भूमि हूं
गौर कर देख जरा तेरे अंतर्मन के सवालों का जवाब हूं
विश्वनाथ का आशीर्वाद हूं
हां मैं ही मोक्ष का द्वार हूं-2
हां हां मैं ही काशी हूं!
© 3gnp
@merikalam75(insta id)