...

8 views

तेरी चाहत
तेरी चाहत में
हमने खुद को ख़ो दिया
वो हमदम मेरे तुझ पे
अपनी जान निसार कर दिए

अल्फ़ाज़ नहीँ मेरे पास उसके ख्याल आते ही
निःशब्द हो जाती हूँ मुस्कुराने लगती हुँ
खुद से ही बातें करने लगती हुँ

यूँ ही नहीँ दिल मेरा उसपे फ़नाह है
वो सुकून वो जुनून रब का दिया हुआ
अनमोल वरदान मेरी जिंदगी का मसीहा है

सुबह होते ही वो दिख जाए
और उससे...