...

45 views

//कितनी हसरत से//
"कितनी हसरत से...मिलता है कोई।
ख़्वाब पूरे होगें ज़रूर कहता है कोई।

रूठना मनाना रिश्ते की है खूबसूरती,
तकदीर तेज रहे साथ निभाता है कोई।

पत्थरों को भी पूज गए हैं इश्क़ के नाम,
विश्वास वहीं पे बेज़ार कर जाता है कोई।

हौसला टूट जाता...