।।माँ।।
माना मेरा वक्त बुरा हैं,
पर तुम्हारा साथ तो हैं माँ।
अकेली नहीं हूं मैं,
मेरे सर पर तुम्हारा हाथ हैं माँ।
जब रोने को कम पड़ता तकिया,
तब तुम्हारा गोद तो मेरे पास होता हैं माँ।
जब सताती मुझको यह बेरहम दुनिया,
तब तुम्हारा आंचल ही मुझे सब से राहत दिलाता हैं माँ।
ठोकर लगते ही तुम मुझे संभाल लेती हो माँ।
मेरे अंधकारमय जीवन में तो,
माँ तुम्ही...
पर तुम्हारा साथ तो हैं माँ।
अकेली नहीं हूं मैं,
मेरे सर पर तुम्हारा हाथ हैं माँ।
जब रोने को कम पड़ता तकिया,
तब तुम्हारा गोद तो मेरे पास होता हैं माँ।
जब सताती मुझको यह बेरहम दुनिया,
तब तुम्हारा आंचल ही मुझे सब से राहत दिलाता हैं माँ।
ठोकर लगते ही तुम मुझे संभाल लेती हो माँ।
मेरे अंधकारमय जीवन में तो,
माँ तुम्ही...