...

147 views

कृष्ण गाथा
कृष्ण गाथा।।||

राधा रानी ने किया
श्री कृष्ण पर विश्वास था
माँ यशोदा को भी
अपने पुत्र से आस था

नियती का खेल कुछ हुआ ऐसा
बन्सी बज्जया से बनना पड़ा
द्वारकाधीश सम्राट था
छोड़ना पड़ा प्यार का साथ था
पालनहार माँ संग
सभी गोकुलवालो का दुलार था

तकदीर का खेल ही
रचा स्वयं घनश्याम ने ही ऐसा
की
देवकीनंदन संग रहा श्याम था
और रुक्मणि को प्राप्त हुआ प्यार था।

था भले हक बृज वासियों का
आखिर माखनचोर,,
मिला वहाँ रह कर ही तो यह नाम था
किन्तु धर्म जुड़ा द्वारका वासियों से था

दुनिया को लड्डूगोपाल माखनचोर से प्यार था...