...

7 views

**आपकी कसम**
दिल उड़ा जा रहा है,उन अहसासों के दौर से गुज़र रही हूँ,
बस में नही ज़ज़्बात अब ,मैं जाने किस ओर से गुज़र रही हूं,

ख़्वाबों ख्यालों भी अक़्सर , जी रही हूँ आपको ही,
दर्द की शाम ठहरी है ,फ़िर भी ख़ुशी के छोर से गुज़र रही हूँ,

हाथ से रेत सी फिसल रही है ,ये वक़्त की...