...

5 views

वक्त
1.
जीवन मे सफल होना है,
तो वक्त के साथ चलो।
जैसा वक्त चल रहा है,
खुद को उसी वक्त मे डाल लो।
तभी तो,
जो चले वक्त के साथ,
वह सफल हो जाए।
जो ना चले वक्त के,
साथ वह पीछे रह जाए।

2.
व्यापार बिज़नेस की भी यही पुकार,
जैसा समय वैसा माल ...