तु है तो सब है
कर देता हकीकत हर ख्वाब को तु है तो सब है
सांसे भी तेरे आहट से चले तु हीं मेरा रब है
चोरी से आया जाने कैसे दिल के किसी कोने मे
पल भर मे दूर न होजाये इसलिए डर लगता सोने मे
सुरूर बनके जबसे इसदिल पर छाया हुआ है
दूर होके भी पास है दिल ने ऐसा भरमाया हुआ है
आदत सी बना के अपनी मुझे मुझसे हीं दूर किया
किसने क्या पाया नही खबर मुझे तो पूरी दुनिया दिया
ज़ब तक सांसे है तबतक का साथ माँगा है
बीन बांधे बधे सासो की डोर वो धागा है
हर रास्ते पर निकल जाते बीन सोचे की क्या होगा
फ़िक्र नही भटकने की यकीन है सम्भल जायेगे वहा तू होगा
ना चाहत है ना कोइ आरज़ू है मेरी तो हर दौलत तू है
टूटे बिखरे सम्भले अगर ज़िन्दगी जी तो बदौलत तू है
आदत नही थी इन आँखो को रातो मे जागने की पर...
सांसे भी तेरे आहट से चले तु हीं मेरा रब है
चोरी से आया जाने कैसे दिल के किसी कोने मे
पल भर मे दूर न होजाये इसलिए डर लगता सोने मे
सुरूर बनके जबसे इसदिल पर छाया हुआ है
दूर होके भी पास है दिल ने ऐसा भरमाया हुआ है
आदत सी बना के अपनी मुझे मुझसे हीं दूर किया
किसने क्या पाया नही खबर मुझे तो पूरी दुनिया दिया
ज़ब तक सांसे है तबतक का साथ माँगा है
बीन बांधे बधे सासो की डोर वो धागा है
हर रास्ते पर निकल जाते बीन सोचे की क्या होगा
फ़िक्र नही भटकने की यकीन है सम्भल जायेगे वहा तू होगा
ना चाहत है ना कोइ आरज़ू है मेरी तो हर दौलत तू है
टूटे बिखरे सम्भले अगर ज़िन्दगी जी तो बदौलत तू है
आदत नही थी इन आँखो को रातो मे जागने की पर...