...

4 views

तेरी याद पर खुश रहे
तेरी याद पर खुश रहे
तेरी बात पर खुश रहे
तुम्ही कहो
किस बात पर खुश रहे

दर्द भर कर दी हो
तकलीफ के साथ पर खुश रहे
भुल कर सारी बातें
बिछड़ने की मुलाकात पर खुश रहे

दिखती नहीं कोई दुनिया
किस किरदार पर खुश रहे
मर चुकी है जीवन
जिंदगी की राक (रात) पर खुश रहे

अनोखी शाम हैं
क्या फूल कपास पर खुश रहे
बिछड़ते मौसम
कैसे बरसात पर खुश रहे

तकदीर राख हो गई
टुटी डाली के साख पर खुश रहे
जुबानी बोलती नहीं मुर्दे
बिछड़न की आखरी रात पर खुश रहे

खत्म हो गई हसीन सपने
सिर्फ मुबारक बाद पर खुश रहे
समेट ली हो आंचल
रुदन की शुरुआत पर खुश रहे

हो गई है कालीक दुनिया
व्हाइट व्हाइट कायनात पर खुश रहे
रही नहीं अब तुम पास मेरी
तो किस...