...

6 views

खुद से खुद तक का सफर
कभी कभी खुद के साथ बैठा करो।
खुद की तारीफ किया करो ।
खुद का विश्लेषण किया करो।
ज्यादा कुछ नहीं बस तुम्हे खुद को समझना आ जायेगा।
खुद के साथ रह कर तुम खुद को पा लोगे
खुद के साथ तुम्हारा मिलन हो जायेगा।
खुद से खुद का सफर तय कर लोगे।
देखना तुम्हे खुद का साथ बहुत पसंद आएगा।
खुद के हमजोली बन जाओगे।
क्या पता तुम्हारी खुद से मुलाकात तुम्हे खुदा का रास्ता बता दे।
तो चलो खुद के साथ बैठते हैं।


© Neha Chawda