इश्क
ऐसे भी ना मुस्कुराओ ,
तुम्हे देख भी नहीं पाती ।
तुम मुस्कुराते हो तो अच्छा लगता है ।
ऐसा लगता है तुमसे इश्क हो जायेगा।
तुम्हे देखने से डरती हू,
जो पढ़ा था किताबो में ,
इश्क के नाम से ,
हा वो शायद मुझे भी हो गया है।
आ भी जाओ अब जिंदगी में मेरी ,
अब इंतजार नही हो रहा ,
अब तो बस तेरा ही इंतजार...
तुम्हे देख भी नहीं पाती ।
तुम मुस्कुराते हो तो अच्छा लगता है ।
ऐसा लगता है तुमसे इश्क हो जायेगा।
तुम्हे देखने से डरती हू,
जो पढ़ा था किताबो में ,
इश्क के नाम से ,
हा वो शायद मुझे भी हो गया है।
आ भी जाओ अब जिंदगी में मेरी ,
अब इंतजार नही हो रहा ,
अब तो बस तेरा ही इंतजार...