...

43 views

ज़िन्दगी अधूरी रह गयी
नाराज होकर जो करनी थी तुमसे
वो सारी की सारी फरियाद अधूरी रह गयी
तेरी मेरी सारी बात अधूरी रह गयी
मांगने में कमी न की थी मैंने तुम्हें
पर खुदा बेरुखी पर उतर आया
और सारी अरदास अधूरी रह गयी
फेरो में साथ लिखा जाता मेरा तुम्हारा
पर ज़िद से तुम्हारी वो गांठ अधूरी रह गयी
तुझे तो तेरा खुदा मिल ही जाएगा
पर मेरा क्या......✍🥺😔✍✍✍
मेरी तो पूरी कायनात अधूरी रह गयी
© @nji