...

6 views

व्याकुल मन
व्याकुल मन...
तू उदास क्यों है।
खेल हार गई ,
ज़िन्दगी नहीं,
व्याकुल मन ...
तू निराश क्यों है।।

मन से हारी नहीं मै,
दिल में जज्बा बाकी है,
आज नहीं जीती तो क्या,
कल का उदय बाकी है,
फिर बता मेरे...
व्याकुल मन
तू हताश क्यों है।।