...

3 views

एक असम्भव प्रेम गाथा अनन्त में।। टिप्पणी भाग🙏🙏
प्रश्नवाचक संग नायिका -कयास यह भी था कि वो पाकिस्तान से भेजी गई खूफिया औरतें थीं ,
जिन्हें यहां कि औरतों का चरित्र व ईमान नष्ट करने के वास्ते भेजा गया था,
यहां आपका विस्मय वाजिब है भाई साहब ,
गांव की सारी औरतों का ईमान कैसे नष्ट हो सकता था,
वे संपन्न थी और शाम को भरपेट भोजन करती थी,
उनके पास उनके पति थे,
मार्दो से घीरी एक शालीन सामाजिकता थी

अब वे दो औरतें जिन्हें गांव बदर कर दिया गया है,
कैसे कह सकते हैं कि वेशया या खुफिया ही थी,

क्या एक स्त्री जिंदादिल होना ,
और किराए के मकान में रहना ,
उनके वेशया या खुफिया होने के लक्षण है,

तो उस आदमी को आप वेश्यागामी कहेंगे ,
जो उन औरतों के आशियाने से थोड़ी दूर ,
अकेले उन्हीं की तरह ,
एक किराए के मकान में रहता था?

संभव है कि वे औरतें ,
यहां नाई जिंदगी सुरू करने आई हो,
और हम उन्हें जल्दबाजी में वेशया कह बैठे हो,