...

4 views

खुशियों की होली
मारो भर भर पिचकारी
और खेलो रंगों की होली
करो आपसी मतभेदों का अंत
करो बुराइयों की पोटली का दहन
फागुन का महीना आया
रंगों की रौनक है लाया
हर कोई झूमे नाचे गाए
खुशियों का त्योहार मनाएं
घर आंगन सब गूँज उठा
ढोल मंजीरा जब बज उठा
नील गगन में उड़ते पक्षी भी
गाने लगे होली के गीत
भँवर भी गुंजन करने लगे
तितली खुशी से झूम उठी
बृज की होली के रंग में रंगकर
चली कान्हा की टोली
कृष्णा की मुरली की मधुर तानो पर
राधा की पायल बजी छम छम
आओ हम सब भी नाचे गाएं
होली का त्योहार मनाएं।





© hemasinha