...

5 views

Jindgi ajeeb hai..
जिंदगी अजीब है 🌷🪻

जिंदगी अजीब है ,करती है कभी जमकर मेहरबानियां
थोड़ी सी पलक झपकते, ले लेती है कितनी कुर्बानियां
कदम कदम पर संभलना भी , सिखाती वही है
कभी कभी इससे भी हो जाती, है बहुत नादानियां

ऐ जिंदगी कभी तो समझा कर, मेरे दिल का हाल
मेरी हसरतों को तोड़ने का, क्यूं करती हो नादानियां
दिल कहता है कुछ , और दिखता है कुछ और
मन कहता...