मुफ़लिसी.....
कभी उनसे जाके पूछो मुफ़लिसों पे क्या गुज़रती है
जिनकी सारी रात भूख की अग्नि में जलती है !! १ !!
सच कहा कि किस्मत महलों पर करती है राज़
और काबिलियत सड़को पर ही तमाशा करती है !! २ !!
वो आबरू-ओ-इमान के खातिर क्या-क्या ना करती
पर बेवा की लाचारी को वो अबला ही समझती है !! ३ !!
चाँद जैसी भी है बेटी अगर किसी मुकलिश की तो
चाह कर भी बड़े वो घरों की रौनक नहीं बनती है !! ४ !!
चाहे लाख भारत को डिजिटल बना लीजिए साहब मगर
रोटी अभी भी गूगल से डाउनलोड नहीं होती है !! ५ !!
#कुन्दन_प्रीत
#कुंदन_ग़ज़ल
#कुंदन_कविता
#kundan_preet
#kundan_gazal
#kundan_kavita
#WritcoQuote
#Writing
© कुन्दन प्रीत
जिनकी सारी रात भूख की अग्नि में जलती है !! १ !!
सच कहा कि किस्मत महलों पर करती है राज़
और काबिलियत सड़को पर ही तमाशा करती है !! २ !!
वो आबरू-ओ-इमान के खातिर क्या-क्या ना करती
पर बेवा की लाचारी को वो अबला ही समझती है !! ३ !!
चाँद जैसी भी है बेटी अगर किसी मुकलिश की तो
चाह कर भी बड़े वो घरों की रौनक नहीं बनती है !! ४ !!
चाहे लाख भारत को डिजिटल बना लीजिए साहब मगर
रोटी अभी भी गूगल से डाउनलोड नहीं होती है !! ५ !!
#कुन्दन_प्रीत
#कुंदन_ग़ज़ल
#कुंदन_कविता
#kundan_preet
#kundan_gazal
#kundan_kavita
#WritcoQuote
#Writing
© कुन्दन प्रीत