...

3 views

कफ़न
#कफ़न
सूर्य करेगा अगवानी
फ़िर चाँद नज़र उतारेगा
हर बालक देश की
रक्षा हेतु देखो अब हुंकारेगा
सर पर होगा कफ़न
हमारे हाथ कलावा धारेगा
आँखों मे होगी जीत चमक
दुश्मन के आगे ये सिर नही झुकेगा
आंधी तूफान हो
या हो बर्फीली हवाओं का जोर
देश के लिए उठा हर कदम
अब नही रूकेगा
चला है एक फौजी औढ कर कफ़न
आज फिर अपने लहू से
मुल्क को श्वेत करेगा
धूप मे तपता दिन हो या
ठन्डी चाँदनी रात हो
देश का हर नागरिक अब
जीत का दरिया पार तो करेगा
बहूत झुक लिए
बहूत रूक लिए
शराफत को हमारी नादानी समस्या
खडे है डट कर सरहद पर
उठने वाली हर बुरी नजर को
अब एक एक जवान कत्ले-आम करेगा ।
sangeeta (chandny)
8/5/2022




© All Rights Reserved