हे कैलाशी - भक्ति गीत
Inspired by song : Ye tune kya Kiya?
जो तूने मुझे अपनाया, जो दिल में तू है समाया
प्रीत में इतनी बरकत की, ये तूने क्या किया?
फिरू अब आधा आधा सा,
चांद से बिछड़ा तारा सा
तुझ से इतना क्यों दूर मैं, ये तूने क्या किया
सारी दुनिया को छोड़ कर मैं आया हू इधर
तेरे आगे ही मैं हरा, किया तूने क्या असर?
मैं दिल का राज कहता हु
के जब जब सांसे लेता हु
तेरा ही नाम लेता हु,
हे कैलाशी, तूने क्या किया
मेरी आंखों को जो तेरे दृश्य की अदाते लगी है ऐसी
तुझको ही निहारु अब मैं तो अक्सर
जाने कौन है...
जो तूने मुझे अपनाया, जो दिल में तू है समाया
प्रीत में इतनी बरकत की, ये तूने क्या किया?
फिरू अब आधा आधा सा,
चांद से बिछड़ा तारा सा
तुझ से इतना क्यों दूर मैं, ये तूने क्या किया
सारी दुनिया को छोड़ कर मैं आया हू इधर
तेरे आगे ही मैं हरा, किया तूने क्या असर?
मैं दिल का राज कहता हु
के जब जब सांसे लेता हु
तेरा ही नाम लेता हु,
हे कैलाशी, तूने क्या किया
मेरी आंखों को जो तेरे दृश्य की अदाते लगी है ऐसी
तुझको ही निहारु अब मैं तो अक्सर
जाने कौन है...