...

3 views

आँखों में आँसू आ गए
कोई गया जब छोड़ कर
आँखों में आँसू आ गए।

हम तुम साथ साथ थे
आशियाँ था खुशनुमा
कृपा थी भगवान की
तुम थे हमारे रहनुमा
ना जाने क्या खता हुई
तुमसे जुदा हो गए
खुशियाँ हुई तार तार
हर पल बे मजा हो गए
कितने सुहाने थे वो दिन
जो वर्षों पहले गुजर गए।
कोई गया जब छोड़ कर
आँखों में आँसू आ गए।

बिरान है दुनिया हमारी ...