वह गलती ना करना
अकेला हूँ,
पर कमजोर नहीं,
तो वह गलती ना करना जो सालों से की है
मैं अपनी नहीं उस अकेली लड़की की बात कर रहा हूँं,
जिसे इस समाज ने हमेशा अबला समझा है,
कोशिश की है हमेशा,
उसका फायदा उठाने की,
अकेली लड़की को समाज ने हमेशा एक अवसर समझा है,
कभी यह न सोचा कि यह कितना बड़ा प्रश्न चिन्ह है
कितना बड़ा धब्बा है पूरे समाज पर,
यह न सोचा कभी एक देवी की पूजा करते हो तुम अपने मंदिर में,
और एक देवी का अपमान करते हो तुम मंदिर के बाहर।
पर अब स्थिति वैसे नही है
और अगर है
तो बारी है उसे पलटने की
यह बताने की,
कि एक अकेली लड़की अबला नहीं है
वह अवतारी है दुर्गा कि
वह अवतारी है काली की
इसीलिए कहता हूँं
अकेली है वह
पर कमजोर नहीं
तो वह गलती ना करना सालों से की है।
© Anjaan
पर कमजोर नहीं,
तो वह गलती ना करना जो सालों से की है
मैं अपनी नहीं उस अकेली लड़की की बात कर रहा हूँं,
जिसे इस समाज ने हमेशा अबला समझा है,
कोशिश की है हमेशा,
उसका फायदा उठाने की,
अकेली लड़की को समाज ने हमेशा एक अवसर समझा है,
कभी यह न सोचा कि यह कितना बड़ा प्रश्न चिन्ह है
कितना बड़ा धब्बा है पूरे समाज पर,
यह न सोचा कभी एक देवी की पूजा करते हो तुम अपने मंदिर में,
और एक देवी का अपमान करते हो तुम मंदिर के बाहर।
पर अब स्थिति वैसे नही है
और अगर है
तो बारी है उसे पलटने की
यह बताने की,
कि एक अकेली लड़की अबला नहीं है
वह अवतारी है दुर्गा कि
वह अवतारी है काली की
इसीलिए कहता हूँं
अकेली है वह
पर कमजोर नहीं
तो वह गलती ना करना सालों से की है।
© Anjaan