स्वीकार
#स्वीकार
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते
थोड़ा लहज़े मे बदलाव तो हुआ होगा?
थोड़ी घबराहट तो थोड़ी खुशी होगी
थोड़े डर तो कहीं मुस्कान आई होगी
कुछ तो बदलाव आया होगा अंदाज में उनके
आए होंगे जब प्यार को अपने स्वीकार करने
पहले सोचे होंगे फिर थोड़ा क ख ग किए होंगे
कुछ नही कुछ नहीं बोलकर बात टालने की कोशिश किए होंगे
घबराएं होंगे शर्माये होंगे, अफसोस न हों इस बात के आगे अपने प्यार को लाएं होंगे
सही अल्फाज मे भले न कहे
मगर जाते जाते तुमको एहसास दिला ही दिए होंगे और आखिर में प्यार को स्वीकार कर लिए होंगे।।
© Aaliya
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते
थोड़ा लहज़े मे बदलाव तो हुआ होगा?
थोड़ी घबराहट तो थोड़ी खुशी होगी
थोड़े डर तो कहीं मुस्कान आई होगी
कुछ तो बदलाव आया होगा अंदाज में उनके
आए होंगे जब प्यार को अपने स्वीकार करने
पहले सोचे होंगे फिर थोड़ा क ख ग किए होंगे
कुछ नही कुछ नहीं बोलकर बात टालने की कोशिश किए होंगे
घबराएं होंगे शर्माये होंगे, अफसोस न हों इस बात के आगे अपने प्यार को लाएं होंगे
सही अल्फाज मे भले न कहे
मगर जाते जाते तुमको एहसास दिला ही दिए होंगे और आखिर में प्यार को स्वीकार कर लिए होंगे।।
© Aaliya