...

7 views

भारतीय मेहमान:)
India ke liye, ye poem padna toh
banta h....
my first Hindi poem welcomes u,

यह दुनिया में जन्मी हूँ मै,
जो अनंत, अनदेखी, अनजान है.
है बहुत खूबसूर्तियों से भरी,
मन में हर देश के लिए सम्मान है
पर दिल में तोह है भारत बसा,
जहां हर दिन एक तूफ़ान है,
गलियों में गाली-गलोच है,
सड़क पर कुछ ऐसे लोग है,
जिनकी सोच ही अजीब है,
कुछ खास सम्मान नहीं है,
किसी चीज़ का ध्यान नहीं है.
हर कदम पर जुगाड़ चलती है
लोगो की बड़े-बड़े लोगो से बनती है.
जिनके नाम पर सड़के है,
यहाँ लोग थोड़े सटके, है
जहाँ किसी की चलती नहीं,
सब अपने मन की करते है.
भाईचारा दिखाने का तरीका ऐसा है,
लोग कदम-कदम पर लड़ते है
यहाँ छेड़-छाड़ हुई तोह
फिर तोह पडते फटके है.
अन्ततः है तोह अनोखा
मगर उतना ही अपना है
जहाँ हर किसी की आँखों में
सफलता का सपना है.
यहाँ सब तोह नहीं लेकिन
कुछ लोगो में ऐसा जोश है
जो देश के लिए कुछ ऐसा कर जाए
इसे एक मुकाम तक पहुंचाए,
माना पीछे है मगर,
इसमें अपना अलग ही मज़ा है
हर घर में हीटर नहीं है,
लेकिन माँ के हाथ बुनी स्वेटर है
ठण्ड में आग के आस पास
पूरे परिवार की बैठक है.
गर्मियों में कुल्फी है
और सावन का इंतज़ार है
जो एक बार बरस जाये
तोह फिर खुशियाँ अपार है
छोटे- बड़े जैसे भी हो लोग,
भीगने में सबका है सैयोग.
और त्यौहार तोह इतने है यहाँ,
साल भर का मनोरंजन है
हर त्यौहार में प्रेम है और
सबके प्रति अटूट भंधन का प्रदर्शन है,
हर जगह की नयी ख़ासियत,
हर जगह के अलग त्यौहार.
पंजाब, गुजरात, बिहार, बंगाल,
सबमें सबके लिए प्यार.
और स्वाद का तोह क्या कहना,
हर जगह का अपना अंदाज़ है
पर सबसे स्वादिष्ट तोह
माँ के हाथ का स्वाद है
और पिता का तोह हर घर में
शायद थोड़ा दबाव है,
पर किसी चीज़ की शिकायत नहीं,
यह दबाव रक्षा-भाव है
खाने के शौकीन सब यहाँ
पकोड़े समोसे से
अपनी बात मनवाते है जहां
सर दर्द का इलाज यहाँ
डिस्प्रिन नहीं चाय है
और बिमारी का इलाज डॉ. नहीं
नानी दादी के उपाय है.
खुद महनत कर फसल उगाए,
दूसरों को खिलाये वह किसान
जिनके लिए सबके दिल में
अलग ही है सम्मान.
जिस तरह माँ के बिना
नहीं रह सकती संतान
उसी तरह भारत माता के बिना
नहीं रह सकते हम इंसान.
हमारे दिल में भारत है
भारत है हमारी जान
यहाँ सबके मन में है विशवास
अंधविश्वास या आत्मविश्वास
सबके मन में श्रद्धा है
सच्ची या झूठी,
सबके मन में है भक्ति
सबके अलग धर्म, अलग जात,
अलग अलग नियम
सबकी अलग ही है बात,
मेरे दिल में भारत के लिए
अनंत प्यार है, अनंत सम्मान
अपने अनन्त भारत विचारो से,
आपकी करवाने पहचान
मैं हूँ आपकी भारतीय मेहमान.

© rhythmydv