...

4 views

पेड़ और पौधे
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱

पंसद है, मुझें पेड़ और पौधे, जुड़े है, इनसें अनेकों मसौदे ।
बचपन में गूंदी पर चढ़ना, खेजड़ी और नीम तले झूले खाना,
बबूल पर मोरों को गिनना, पीपल के पत्तों से पीपटी बनाना,
और दादा के साथ-साथ पानी लाकर, इमली और नींबू में देना ।

खेतों में उगी खुजली-भरी ग्वार हो, या हो बाजरे का सीटा,
तिलों की उपड़ाई हो, या मूंग-मोठ का गठ्ठा,
खींप-सिणिये का डोरिया हो, या हो मीठे बेर की झाड़ी,
शौकिया सब किया, ये थीं बचपन की प्यारी फुलवारी ।

अब, शहरी सीमित दुनिया में, खो गए सब पेड़-पौधे,
बस एक तुलसी का गमला है, मेरा अपना ।
जिसे सीचूं मै हर सुबह, और करूँ साझं को दीप,
बस इतना ही संसार पौध पर, वर्तमान की ये कच्ची ईख ।।
©Mridula Rajpurohit ✍️
🗓️ 29 march, 2021
© All Rights Reserved