कोई बताए!
कोई बताए कितना वक़्त लगता है
बिखर कर फिर से जुड़ने में
वापस अपनों की तरफ मुड़ने में
इस नाज़ुक दिल को दोबारा
पत्थर करने में
जो ख़ालीपन है मन के भीतर
इसे दोबारा भरने में
कोई बताए कितना वक़्त लगता है
किसी रूठे हुए को मनाने में
हम कितना...
बिखर कर फिर से जुड़ने में
वापस अपनों की तरफ मुड़ने में
इस नाज़ुक दिल को दोबारा
पत्थर करने में
जो ख़ालीपन है मन के भीतर
इसे दोबारा भरने में
कोई बताए कितना वक़्त लगता है
किसी रूठे हुए को मनाने में
हम कितना...