...

2 views

ये मेरा अक्स कुछ कहना चाहता हैं...........✍🏻
ये मेरा अक्स आज कुछ तो कहना चाहता हैं
ज़माने में अपनी कहानी को रखना चाहता हैं
तमाम किस्सों के हिस्सों में ये अक्स मौजूद है
मेरा हर इक ज़िक्र को ये अक्स रहना चाहता हैं

वक़्त के साथ जज़्बात बहुत कीमती हो जाते है
हां मेरा ये अक्स आज वहीं गहरा भरोसा चाहता हैं
अजी यूं ही नहीं ये मेरा अक्स मेरा संपूर्ण परिचय हैं
ये अक्स एहसासों के साथ कुछ कहना चाहता हैं

हर इक लफ़्ज़ में...