
12 views
मैंने सीख लिया है .....😊😊
हर उलझन को सुलझाना
मैंने सीख लिया है
बेशक टूटी हूं भीतर से
पर आंखों में अश्क छिपाना
मैने सीख लिया है
लाख बुरी हो ये दुनिया
पर सबके साथ निभाना
मैंने सीख लिया है
थी बेबाक मैं भी बचपन में
देर सुबह तक सोती थी
ना थी चिंता किचन में जाने की
जो मन मर्जी वो करती थी
अब सुबह सबेरे उठ जाना
बच्चों का टिफिन बनाना
मैंने सीख लिया है
हर उलझन को सुलझाना
मैंने सीख लिया है......😊😊
© Rekha pal
मैंने सीख लिया है
बेशक टूटी हूं भीतर से
पर आंखों में अश्क छिपाना
मैने सीख लिया है
लाख बुरी हो ये दुनिया
पर सबके साथ निभाना
मैंने सीख लिया है
थी बेबाक मैं भी बचपन में
देर सुबह तक सोती थी
ना थी चिंता किचन में जाने की
जो मन मर्जी वो करती थी
अब सुबह सबेरे उठ जाना
बच्चों का टिफिन बनाना
मैंने सीख लिया है
हर उलझन को सुलझाना
मैंने सीख लिया है......😊😊
© Rekha pal
Related Stories
32 Likes
13
Comments
32 Likes
13
Comments