...

7 views

समर


उलझने सुलझती नही
सुलझी हुई चीजे और उलझ जाती है
मैं तोड़ती हूं कितने चक्रव्यूह
शाम होते होते खुद को
पाती हूं अभिमन्यु सा निहत्था
धराशायी, लहूलुहान

लेकिन अभिमन्यु पराजित कहां???

नितांत साहस के साथ
आज भी सांस लेता
अंतिम विकल्प
हाथ में रथ का पहिया
लिए मुझसे ये कहता
रण छोड़ना नहीं
लड़ना ही है आखिरी सांस तक
जीवन समर है l



© Shraddha S Sahu