...

33 views

क्यों रूठ गए वे
रुठे हुए है वे
हक भी है
आखिर
प्यार का एहसास भी
उन्होंने ही कराया है।

आंसू अपने
मुझसे छुपा रहे है वे
दर्द सहते हुए भी
मुस्कुरा रहे है वे

अपनी उदासीनता
अपनी नाराजगी
कुछ यूं
खामोशियों से
दर्शा रहे है वे

कहने को बहुत कुछ है ।
मन मे बातो का
उथल पुथल है
फिर भी नज़रें छुपाये
मुझसे दूर रहने का
खेल
रच रहे है वे

यू तो नही की...