...

4 views

बहुत हुआ ये इश्क रूहानी
बहोत हुआ
ये इश्क़ रुहानी
चल, अब कुछ करते हैं
चल, अब सांसों में सांस भरते हैं
दिल की धड़कन सुन सकें
अब इतने करीब
और करीब आते हैं
अब थामते है हाथ एक दूसरे का
और एक दुसरे में खो जाते हैं
बस तू और तेरा साथ हो
और ये अकेली लंबी रात हो
तेरा शराबी सा हुस्न हो
मेरा बहका सा इश्क हो
आ अब तेरी जुल्फों की ...