...

12 views

मार गया,,,
तुम बिछड़ने की बात करते हो,
मुझे तो तुम्हारा मिलना मार गया

रातों की विरानिंयो क्या रुलाएंगी मुझे,
मेरी नींदों को तेरा एक ख्वाब मार गया

जीत जाता मैं भी , जो उस दिन मरता नहीं,
मुझे तेरा रकीब के साथ होना मार गया

हर बार हालातों से नहीं मरता हर कोई,
हर दौर में इंसान को इंसान मार गया



© char0302