...

2 views

लड़ाई-झगड़े
बच्चों के बुरे व्यवहार के कभी-कभी "
वह माता-पिता भी..कसूरवार हो जाते है
जो अपने मासूम से बच्चों के सामने
एक-दूसरे से लड़ाई करने लग जाते हैं.....!!

उससे भी बड़ी खता माता-पिता "
उस समय कर जाते हैं
जब अपने छोटे-छोटे बच्चों के सामने
वह एक-दूसरे पर हाथ उठाते हैं....!!

अपने माता-पिता को लड़ता देख "
मासूम बच्चों का...दिल दहल जाता है
अपने लड़ाई-झगड़े के आगे क्यों ?
माता-पिता को कुछ नज़र न आता है...!!

माता-पिता की लड़ाई से भी ज्यादा "
वह बच्चे...चीख पुकार मचाते है
आखिर क्यों ? अपने ही बच्चों को
वह बचपन में मन की चोट पहुँचाते है....!!

खेलने-कूदने की उम्र मे ही फिर वह बच्चे "
मन ही मन क्रोध की अग्नि मे...खुद को जलाते है
जब रोज-रोज लड़ता देख माता-पिता को
वह मासूम बच्चे भी उस लड़ाई के आदि हो जाते हैं...!!

जब-जब माता-पिता अपने बच्चों के साथ "
बचपन में...समय बिताना भूल जाते है
सिर्फ इसी एक गलती के कारण
वह मासूम बच्चे अपना बचपन गवाते है....!!

छोटी सी ही उम्र फिर वह मासूम बच्चे "
चीखना-चिल्लाना सीख जाते हैं
देखकर फिर अपने बच्चों का ऐसा व्यवहार
माता-पिता उन्हे मनोचिकित्सक को दिखाते हैं....!!

क्यों,,,,जब बड़े होने के बाद वही बच्चे "
बाहर किसी से...लड़ कर आते है
बच्चों को लड़ाई-झगड़ा सिखाने वाल वह
माता-पिता एक ही दिन में दुखी हो जाते हैं...!!

© Himanshu Singh