...

5 views

duniya badalti hai to duniya badalne do......
दुनियाँ बदलती है दुनियाँ बदलने दो, ख्वाबों को तुम अपनी साँसों में ढ़लने दो,
दुनियाँ बदलती है दुनियाँ बदलने दो, ख्वाबों को तुम अपनी साँसों में ढ़लने दो,
है जीत तेरी जो ठान ले तू तेरे हाथों में है मुकाम, जो सोच ले वो कर भी ले तू दिखा दे अपनी उड़ान,
तेरे सपने तेरे अपने सब तेरे ही साथ हैं, तेरे वादे और इरादे सब तेरे ही हाथ हैं,
खुदको जो तू समझे तो तुझमें है हर भगवान, फिर भी दुनियाँ वाले माँगे तुझसे तेरी पहचान,
दुनियाँ बदलती है दुनियाँ बदलने दो ख्वाबों को तुम अपनी साँसों में ढ़लने दो,
दुनियाँ बदलती है दुनियाँ बदलने दो ख्वाबों को तुम अपनी साँसों में ढ़लने दो...

सोच ज़रा...
क्यों तेरे एहसास भी तेरे नहीं हैं, तेरी हर साँस पे पहरे कड़े हैं,
क्यों परिवार को तू बोझ लगे है, जिनकी दुआ तू हर रोज़ करे है,
तेरे सपने तेरा प्यार तेरी दुनियाँ बेकार, तेरी शादी के लिए पूरा घर बेकरार,
तेरी इच्छा या पसंद पे भारी लोगों का घमंड, जो नहीं देख सकते किसी लड़की को स्वच्छंद,
उनकी नज़र में तू कमजोर कड़ी है, जिस पल हुई तू वो मनहूस घड़ी है,
ऐसे लोगों की मानसिकता सड़ी है, पर तुझे क्या तू तो उलझनों में पड़ी है,
उठ अब और एक मिसाल बन, अज्ञानी अंधेरे में तू मशाल बन,
जल जा या जला दे सबको, तोड़ दे तू डर के बंधन,
क्यों घुटघुट के तू ज़िंदगी बिताती है, शादी किसी और से करके प्यार को रुलाती है,
क्या इस त्याग को कोई समझे भलाई, शादी जो हुई तो हुई लड़की परायी,
तेरा ससुराल तेरा घर और तू उन घरवालों से डर, तेरी जिंदगी फैसला उनका फिर चाहे तू जी या मर,
तुझमें ही है ईश्वर शक्ति तुझमें संसार समाया है, तुझपे अत्याचार दिखा के कोई कहाँ बच पाया है,
झूठी इज्ज़त झूठी शान ऐसी दुनियाँ से अनजान, दिलके रिश्ते सपने फर्ज, और अपनी तू कीमत पहचान...

न तो कुछ तू मांगे और दबा दे तू हर अरमान, तुझसे यही चाहे दुनियाँ में हरएक इंसान,
खुशियाँ जो तू चाहे तू पाने की है हक़दार, घर हो या हो कुदरत तू है सबका आधार,
दुनियाँ बदलती है दुनियाँ बदलने दो ख्वाबों को तुम अपनी साँसों में ढ़लने दो,
दुनियाँ बदलती है तो दुनियाँ बदलने दो, ख्वाबों को तुम अपनी साँसों में ढ़लने दो......
- cursedboon (ankit bhardwaj)
@cursedboon
© cursedboon