...

22 views

मेरी होंठो पर हसीं ला पाओगे क्या ?
यूं तो मैं जीती हूं तन्हा
तन्हाई में महफ़िल सजा पाओगे क्या?
टूटे हुए दिल को सुकून दे पाओगे क्या?

मेरी होंठो पर हसीं ला पाओगे क्या ?

बिखरे हुए मोती की तरह हैं मेरी जिंदगी
उन मोतियों को ढूंढ पाओगे क्या?
बीती हुई कल के अंधेरों की परछाई
आने वाले कल को उजाले से भर पाओगे क्या?

मेरी होंठो पर हसीं ला पाओगे क्या ?

समाज कि बनी कानूनों से लिपटी हुई हैं
मेरी जिंदगी
मेरी जिंदगी की बंदिशों को तोड़ पाओगे क्या ?

मेरी होंठो पर हसीं ला पाओगे क्या ?