...

9 views

खामोशी से चला जाऊंगा
एक दिन मैं चला जाऊंगा,
मुसाफिर हूँ सफर मे हो जाऊंगा,
इससे पहले जमाना रोके
मैं आँखों से ओझल हो जाऊंगा
मैं कहीं खो जाऊंगा,
तुम मुझको ढूँढते रहोगे,
पर तब तक मैं तुमसे दूर चला जाऊंगा
तुम मुझको सोचोगे,
उठकर रातों मे रोओगे
पर मैं वापस नही आऊंगा...