...

27 views

!!ऐ दिल क्यों परेशान हैँ !!
@RJ@
✍️
.............. @R@.................
!!!Dil.Ki.Baat..................
!!!Tanhai.Ke.Sath................
💝
@RaamJaane@
ऐ दिल क्यों परेशान हैँ !!

ये चाहत कैसी क्यों मुश्किल मे जान हैँ !!

क्यों अंदर ही अंदर आवाज लगाता हैँ !!

कौन हैँ बो आखिर जिसे तू बुलाता हैँ !!

क्यों धड़कने तेज़ हैँ क्यों बेचैनीया बढ़ाता हैँ !!

क्या फिर से मोहब्बत की दर्द भरी राहो मे जाता !!

अब ज़िद छोड़ भी दे यार ये प्यार ब्यार कहा हमें रास आता है !!

हमें तो इश्क़ मे सिर्फ तन्हाई मिलती हैँ !!

पल दो पल की मोहब्बत फिर जुदाई मिलती हैँ !!

कितनी भी इज़्ज़त दो किसी को!!

पर बदले मे सिर्फ रुशबाई मिलती हैँ !!

बिछड़ कर मोहब्बत मे मुश्किल जीना होता हैँ !!

और कभी मीरा ने पिया था विष का प्याला !!

पर आज कल तो हर कृष्ण को ये ज़हर पीना होता हैँ !!

और ऐ दिल तू भी कहा इस बात से अनजान हैँ !!

जानता सब हैँ लोग तो योही कहते हैँ तू नादान हैँ !!

बहुत काँटों भरा हैँ पथ मोहब्बत का ज़ालिम !!

@राम लगता नही आगे रास्ता आसान हैँ !!

@GooD🤗
MorninG@

@RJ@
💌

#Raamjaane #sadlines











© RJ