...

13 views

ज्योति पर्व

फैल रहा जग में अंधियारा
किसे होश है आज यहां
अपनी हस्ती मिटता देखे
ऐसा है कोई जगा कहाँ

आज सभी हैं धन के भूखे
कोन असुर दल रोकेगा
समर मांगती है कुर्बानी
है कोन जो खुद को झोंकेगा

फिर से जग जाए वीर शिवा
इस अंधियारे से लड़ने को
फिरसे कोई बाजी युद्ध लड़े
इस अंधियारा को हरने को

आवाहन हो फिर से सुंग यहाँ
यवनों से मुक्ति दिलाने को
फिर मिहिर भोज तुम आ जाओ
यह ज्योति स्वतंत्र बचाने को

जो अंधियारे से लड़ सकता
जो ज्योति पुंज हितकारी है
जो जल सकता है दीपक बन
इस उत्सव का अधिकारी है

बीन असुर दलों को दले हुए
बिन अंधियारे से युद्ध लड़े
क्या दीपक आज जलाओगे
तुम बिना यसस्वी सिद्ध हुए
© eternal voice नाद ब्रह्म